Birthday Special:मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा का 59वां जन्मदिन, जानें कांग्रेस टीएमसी में शामिल हुए नेता का राजनीतिक सफर

नवंबर 2021 में कांग्रेस छोड़कर थामा था टीएमसी का दामन

भारतीय राज्य मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के जाने माने नेता मुकुल संगमा का आज 58वां जन्मदिन है। मेघालय विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकुल संगमा मेघालय राज्य के 2010 से 2018 तक मुख्यमंत्री रह चुके है। पूर्व सीएम मुकुल संगमा ने नवंबर 2021 में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी का दामन थामा था.. साथ ही कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक तोड़ लाए थे…. इससे पहले मेघालय में टीएमसी का कोई वजूद नहीं था, लेकिन संगमा के आने के बाद पार्टी राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई…

जीवन परिचय
मुकुल संगमा का जन्म 20 अप्रैल 1965 को बिनय भूषण और रोशन बेगम के यहां चेंगकोमपारा गांव, अम्पति, दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिला में हुआ था।

शिक्षा
संगमा ने अपनी शिक्षा राजकीय हाईस्कूल, अम्पति से पूर्ण की। इन्होंने स्नातक की डिग्री इम्फाल के क्षेत्रीय चिकत्सा विज्ञान संस्थान से प्राप्त की।

व्यक्तिगत जीवन
मुकुल संगमा का विवाह दिक्कांची डी. शिरा से हुआ और दोनों के 4 बच्चे हैं।

राजनैतिक सफर
संगमा ने अपनी राजनीति पारी की शुरूआत 1993 में की अम्पतगिरि निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय जीत दर्ज की। इसके बाद वह 1998, 2003 और 2008 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से विधायक चुने गये। 2003 में वह राज्य के डी॰ डी॰ लपांग की सरकार में गृह एवं शिक्षा मंत्री बने। 11 अप्रैल 2005 को वह राज्य के उपमुख्यमंत्री बने और 13 मई 2009 को वह पुनः डी॰ डी॰ लपांग की सरकार में दोबारा उपमुख्यमंत्री बने। 19 अप्रैल 2010 को, डी॰ डी॰ लपांग के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद 20 अप्रैल 2010 को वह राज्य के मुख्यमंत्री बने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.