मोदीनगर, 20 मार्च 2025: “युग शक्ति क्रांतिकारी संगठन” ने होली और रमजान के एक साथ पड़ने पर प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए सराहनीय कार्य की सराहना की। इस अवसर पर संगठन ने डीसीपी श्री सुरेंद्र नाथ तिवारी (IAS), एसीपी श्री ज्ञानप्रकाश राय, और थाना प्रभारी श्री प्रशांत त्यागी को सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह में संगठन के पदाधिकारियों प्रेम स्वरूप शुक्ला, सीमा रानी शर्मा, नीरज शर्मा, मीरा स्वरूप शास्त्री, वीना चौधरी, सूबे सिंह नागर, नागेश कुमार, नव्या शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, प्रीति शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
संगठन ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों की तत्परता और कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और समाज में शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।