मीरापुर के युवक की बेंगलूर में हत्या, पांच दिन से लापता था युवक

मीरापुर। मीरापुर से एल्युमिनियम रेलिंग बनाने का कार्य करने बेंगलूर गए युवक की बेंगलूर में निर्मम हत्या कर दी गई।पांच दिन से लापता युवक का शव बोरे में पड़ा मिला।युवक का शव मिलने के बाद परिजन बेंगलोर के लिए रवाना हो गए।
मीरापुर के मोहल्ला कासमपुरा निवासी मोहसीन उर्फ मुंशी का पुत्र गुलफाम(22) एल्युमिनियम की रेलिंग बनाने का कार्य करता था कुछ दिन पूर्व गुलफाम समीर नाम के एक ठेकेदार के पास मीरापुर से बेंगलूर एल्युमिनियम का ही कार्य करने गया था करीब पांच दिन से गुलफाम का फोन स्विच ऑफ आ रहा था तो परिजनों को उसकी चिंता हुई जिस पर परिजनों ने बेंगलूर के निकट ही किसी दूसरे शहर में कार्य करने वाले मीरापुर के इसी मोहल्ले के रहने वाले दूसरे युवक नदीम से संपर्क साधा तो नदीम वहाँ से बेंगलूर पहुँचा और गुलफाम के बारे में जानकारी की तो गुलफाम के पांच दिन से अचानक लापता होने की जानकारी लगी तो उसने परिजनों व पुलिस को इसकी जानकारी दी ।जिसके बाद पुलिस ने गुलफाम की तलाश शुरू की तो पांच दिन से लापता गुलफाम का शव जिस ठेकेदार के पास वह काम कर रहा था उसी की दुकान के पीछे बने नाले में एक बोरे में बन्द पड़ा मिला।गुलफाम की निर्मम हत्या की गई है पुलिस ने शव को निकलवाकर मोर्चरी रखवा दिया।वही गुलफाम की हत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन मीरापुर से बेंगलूर के लिए रवाना हो गये।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.