रामपुर युवा कांग्रेस ने शहीद प्रभात कुमार पाण्डेय को दी श्रद्धांजलि, 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी की मांग
शोक सभा और कैंडिल मार्च
रामपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला के निर्देशानुसार, जनपद रामपुर में युवा कांग्रेसजनों ने शोक सभा और कैंडिल मार्च आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने शहीद युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश सचिव मणि कपूर की अपील
इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मणि कपूर ने कहा कि कल लखनऊ में भाजपा के इशारों पर हुई सरकारी हत्या को लेकर प्रदेश सरकार से 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।