मीरापुर में रेस्टोरेंट में जन्मदिन मना रहे युवको को रेस्टोरेंटकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

युवकों की सूचना पर पहुँचे युवक के परिजनों को भी जमकर पीटा

मीरापुर। कस्बें के एक रेस्टोरेंट में जन्मदिन की पार्टी करने गए युवक व उसके दोस्तों को रेस्टोरेंटकर्मियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा, सूचना पर पहुँचे एक युवक के व्यापारी पिता को भी जमकर पीटा,सूचना पर युवकों के परिजन व दर्जनों व्यापारी थाने पहुँच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।

मीरापुर कस्बें के व्यापारी विकास गोयल उर्फ डब्बू के पुत्र मंथन गोयल का शनिवार को जन्मदिन था।जन्मदिन की पार्टी करने के लिए मंथन गोयल व उसके दोस्त माणिक डागा ,शुभ ,गोविंद कौशिक,आदित्य,ज्ञानेन्द्र,देव, राघव डागा व गोविंद गोयल के साथ मीरापुर बाईपास पर स्थित एक रेस्टोरेंट में गये थे।जहाँ केक काटने के दौरान जन्मदिन पटाखा छोड़ने को लेकर रेस्टोरेंट के एक वेटर से इनकी कहासुनी हो गयी।आरोप है कि कहासुनी के बाद रेस्टोरेंट संचालक व अन्य कर्मचारी वहाँ आ गए और सभी ने मिलकर जन्मदिन की पार्टी कर रहे युवकों की पिटाई शुरू कर दी,आरोप है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने सभी युवकों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा और उन्हें वही बंधक बना लिया।

वहाँ से भागे एक युवक ने अपने व्यापारी पिता शरद डागा को फोन से घटना की सूचना दी जिस पर व्यापारी शरद डागा दो अन्य व्यापारियों अवनीश रस्तौगी और नितिन के साथ मौके पर पहुँच गया और रेस्टोरेंट संचालक से इसका विरोध जताया तो आरोप है कि रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने व्यापारियों को भी हॉकी डंडों से जमकर पीटा,वही युवकों व व्यापारियों की पिटाई की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई तो आरोपी मौके से फरार हो गए।वही मारपीट की सूचना पर दर्जनों व्यापारी थाने पहुँच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने घायलों को मैडिकल के लिए सीएचसी भेज दिया।समाचार लिखें जाने तक दर्जनों व्यापारी थाने पर जमा थे।
रवेन्द्र सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर ने कहा कि मैक्स रेस्टोरेंट पर मारपीट की सूचना मिली है घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

रेस्टोरेंट संचालक अमित पाल ने कहा कि जन्मदिन मनाने आये युवकों ने होटल पर आतिशबाजी की थी जिसका कर्मचारी द्वारा विरोध किया गया था बंधक बनाने के आरोप निराधार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.