रामपुर में नौजवान बेदारी कांफ्रेंस का हुआ आयोजन

रामपुर:  मुल्क के छात्रों का सबसे बड़ा मुस्लिम संगठन एम एस ओ आफ इंडिया की जानिब से रामपुर में मुहल्ला पक्का बाग मदरसा इस्लाह ए कुरैश में नोजवानों की इसलाह के लिए एक शानदार कांफ्रेंस मुनकिद हुई, जिस में दानिश वरान विद्वान वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया,
प्रोग्राम की शुरुआत क़ुरान की तिलावत से हुई, कारी इरफान साहब ने अल्लाह का कलाम पड़ कर महफिल की इब्तिदा की,
इसके बाद बारगाह ए रिसालत में कारी अय्यूब साहब ने नात शरीफ का हदिया पेश किया गया, इसके बाद मोलाना आरिफ जमाली ने ओलिया अल्लाह की सीरत पर रौशनी डाली, इसके बाद मेन स्पीकर मोलाना रफ़ी साहब रज़वी ने समाज में फैली हुई बुराइयों का ज़िक्र करते हुए इन बुराइयों को कैसे खतम किया जाए पर तब्सिरा किया, बीच बीच में संचालन कर रहे मुफ्ती वसीम खां रज़वी ने अपने बुजुर्गो की ज़िंदगी पर रौशनी डालते हुए अल्लामा इकबाल का वाकिया सुना कर दाद व तहसीन लूटी,जामिया अज़हर मिस्र से शिक्षा ग्रहण करके अपने वतन लोटे मुफ्ती कामरान अज़हरी ने तालीम की अहमियत पर गुफ्तगु की और अवाम को इस जानिब मुतावज्जेह किया,जनरल सेक्रेटरी मौलाना आरिफ बरकाती साहब ने नशे की तबाह व बर्बादी के बारे मे बताया और इस से बचने का आह्वान किया

Youth awakening conference organized in Rampur

एडवोकेट दानिश रज़ा खां ने RTE के बारे में विस्तार से बताया कि किस तरह आप अपने बच्चो को इंग्लिश मीडियम स्कूल में फ्री में तालीम दिला सकते हैं उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का उत्थान सिर्फ तालीम के ज़रिए ही किया जा सकता है आखिर में मुफ्ती अज़ीम अज़हरी ने सलात व सलाम पड़ा और मौलाना रफ़ी रज़वी साहब की दुआ पर महफिल समाप्त हुई, इस दौरान मौलाना फुरक़ान, रिजवान मुफ्ती गुलाम नबी, मौलाना चिराग अली आमिश रज़ा इत्यादि मौजूद रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.