ऐलनाबाद: जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए किशनपुरा के खेत से ट्यूबवेल के औजार चुराने के मामलें में एक युवक को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान लक्ष्मण कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी धोलपालिया जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्यूबवेल के औजार बरामद कर लिए गए है । थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मनमोहन सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी काशी का वास की शिकायत पर बीती 11 जनवरी को ऐलनाबाद थाना में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश किया जाएगा ।