पलवल के अतरचटा रहने वाले रोहताश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। उनकी कंपनी सेक्टर-56 में वसंत वेली प्रोजेक्ट तैयार कर रही है। प्रोजेक्ट के पास कुछ जमीन खाली पड़ी हुई है। शाम छह बजे रोहताश अपनी साइट पर घूम रही थी। तभी उन्होंने देखा कि साइट पर मिट्टी के टील के पाव किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
फरीदाबाद। सेक्टर-55 चौकी क्षेत्र में युवक की हत्या करके उसका शव निर्माणाधीन साइट पर फेंकने का मामला सामने आया है। पलवल के अतरचटा रहने वाले रोहताश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। उनकी कंपनी सेक्टर-56 में वसंत वेली प्रोजेक्ट तैयार कर रही है।
प्रोजेक्ट के पास कुछ जमीन खाली पड़ी हुई है। बुधवार शाम को छह बजे रोहताश अपनी साइट पर घूम रही थी। तभी उन्होंने देखा कि साइट पर मिट्टी के टील के पाव किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। व्यक्ति के सिर पर चोट के निशान है। उसकी नाक से खून निकल रहा है।
शव की पहचान के प्रयास जारी
शव के पास में ईंट और लकड़ी का टुकड़ा पड़ा हुआ था। जिसमें खून लगा हुआ था। उन्होंने मामले की जानकारी सेक्टर-55 पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी छानबीन की। सेक्टर-55 पुलिस चौकी प्रभारी जोगिंदर सिंह के अनुसार अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है।
आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पास में पड़ी ईंट और लकड़ी को देखकर लग रहा है कि शव को मारकर फेंका गया है। मृतक के स्वजन की तलाश को लेकर सभी थाने चौकी में जानकारी दे दी गई है।