युवा चेहरा, दुष्यंत चौटाला के करीबी… जानें कौन हैं नलिन हुड्डा जिन्हें जेजेपी ने फरीदाबाद से दिया टिकट

Holi Ad3

जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी का कहना है कि दुष्यंत चौटाला युवाओं को आगे लाना चाहते हैं। इस वजह से उन्हें टिकट मिला है। पिछले दिनों फरीदाबाद दौरे पर आए चौटाला ने फरीदाबाद के मतदाताओं के जोश को देखते हुए युवा नेता को मैदान में उतारा है और नलिन के आने से चुनाव रोचक होगा।

फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीटे से मैदान में अब तीन खिलाड़ी उतर गए हैं। बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर और बीएसपी के किशन ठाकुर पहले से ही थे। मंगलवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने नलिन हुड्डा पर दांव लगा गया। हालांकि अभी एक दौर दावेदार (कांग्रेस) का नाम आना बाकी है। उसके बाद पिच तैयार होगी और एक-दूसरे को पटखनी देने की जोर आजमाइश दिखेगी।

जेजेपी हाईकमान को फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी के लिए जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी, करामत अली और कृष्ण जाखड़ के नाम भेजे गए थे, लेकिन मंगवार को नलिन हुड्डा के नाम पर मोहर लगी। दरअसल, नलिन को दुष्यंत चौटाला का खास माना जाता है। दूसरा कारण यह भी है कि दुष्यंत युवा चेहरे को आगे लाना चाहते हैं, लेकिन राजनीति विशेषज्ञ यह भी जोड़ते हैं कि नलिन हुड्डा को जातीय समीकरण से जोड़कर उतारा गया है।

Holi Ad1
Holi Ad2

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को बीजेपी व कांग्रेस का ही गढ़ माना जाता है। दुष्यंत के दादा और इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला भी चुनावों में अपना यहां पर वर्चस्व नहीं बना पाए। अब देखना होगा कि हरियाणा की सरकार में सहयोगी रही जेजेपी के उम्मीदवार इस बार अपना कितना दम दिखा पाते हैं। बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि जेजेपी के प्रत्याशी से उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कौन हैं नलिन
नलिन हुड्डा मूल रूप से रोहतक से हैं। उनके दादा महाबीर सिंह 1960-62 में फरीदाबाद आए थे, जो एक कंपनी में जनरल मैनेजर थे। मां हाउस वाइफ हैं, जबकि पिता का अपना कारोबार है। फिलहाल हुड्डा परिवार सेक्टर-15ए में अपने परिवार के साथ रहता है।

पिछली लोकसभा चुनाव में सहयोगी पार्टी को दी थी यह सीट
पिछली बार जेजेपी ने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। सात सीटों पर जेजेपी और तीन सीटों पर आप के उम्मीदवार मैदान में आए थे। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद मैदान में उतारे गए थे, लेकिन वह 11112 वोट प्राप्त कर सके थे। पिछली बार ही फरीदाबाद में विधानसभा चुनाव में जेजेपी के उम्मीदवार कोई खास वोट प्राप्त नहीं कर सके थे। इस बार जेजेपी ने पूरे प्रदेश में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.