गाजियाबाद। लोनी में रामायण के अपमान को लेकर शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने जल के अतिरिक्त हर चीज़ का त्याग करने की घोषणा कर दी है।
अजय मिश्रा और पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
यति नरसिंहानंद ने अजय मिश्रा और पुलिसकर्मियों पर सनातन धर्म के प्रतीक रामायण के अपमान का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे घोर अमानवीय कृत्य करार देते हुए दोषी अधिकारियों पर सोमवार तक कार्रवाई की मांग की है।
अल्टीमेटम: नहीं हुई कार्रवाई तो देंगे प्राण
यति नरसिंहानंद ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं होती, तो वे अजय मिश्रा के कार्यालय के सामने जल का भी त्याग कर अपने प्राण त्याग देंगे।
योगी आदित्यनाथ को दी चेतावनी
उन्होंने इस मुद्दे पर एक वीडियो जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सचेत किया है और कहा है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो इसके गंभीर दुष्परिणाम होंगे।
सनातन धर्म के अनुयायियों में आक्रोश
इस घटना के बाद सनातन धर्म के अनुयायियों में भारी आक्रोश है, और कई संगठनों ने यति नरसिंहानंद के समर्थन में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।