कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ द्वारा क्षय रोग दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के रूप में राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल के ओ0पी0डी0 प्रांगण में विश्व क्षय रोग दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय ’हाँ, हम टी0बी0 को समाप्त कर सकते है, पर आधारित था कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा0 श्रीनिवासन ने टी0बी0 के बारे में दिशा-निर्देश दिये तथा समस्त स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके साथ नर्सिग छात्र-छात्राओं ने वहाँ आये मरीजों व उनके तीमारदारों को क्षय रोग के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उन्हें इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक किया उक्त कार्यक्रम के आयोजनकर्ता कालेज ऑफ नर्सिंग के टीचिंग स्टॉफ, सह-आचार्य डा0 प्रदीप मदेरणा, नर्सिंग ट्यूटर-सुनील ,मनीष कुमार शर्मा रहें।