उगते व ढलते सूर्य को अर्घ देकर हर्षोल्लास के साथ की छठ मैया की पूजा अर्चना

मंदिर श्री कृष्ण तालाब पर हुआ कार्यक्रम आयोजन

सिकंदराबाद। नगर के ऐतिहसिक मंदिर श्री कृष्ण तालाब पर महाछठ पूजा के पावन पर्व के अवसर पर श्रंद्वालुओं ने ढलते व उगते सूर्य को अर्घ देकर बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास एंव विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सभी श्रंद्वालुओं ने अपने परिवार सहित विभिन्न प्रकार के फल-फूल, सब्ज़ीयों, वस्त्रों एवं ढलते सूर्य को अर्घ देकर तथा तालाब की परिक्रमा कर छठ मैया को नमन करते हुए पूजा अर्चना की। छठ मैया के भक्तो ने बताया कि छठ मैया का महापर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास एंव गाजे बाजे के साथ मनाया जाता है।

इस दिन ढलते व उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ मैया की पूजा अर्चना विधिविधान के साथ की जाती है| उन्होने बताया की इस दिन हम लोग जमीन से पैदा होने वाले खाद्य पदार्थो से भोग लगाकर पूजा अर्चना करते हैं। इस मौके पर ऐतिहसिक मंदिर श्री कृष्ण तालाब सेवा समिति व नगर पालिका सिकन्दराबाद ओर तहसील प्रशासन की व्यवस्था मेले में रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय पुलिस का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.