World Tuberculosis Day 2024: दुनिया भर में होने वाली मौतों में टॉप 10 कारणों में है टीवी का नाम, आइए जानते है कैसे फैलता है यह रोग

2025 तक टीबी मुक्त भारत का है संकल्प

टीबी यानि के ट्यूबरक्लोसिस एक वैश्विक महामारी है……दुनिया भर में होने वाली मौतों के टॉप 10 कारणों में से एक है। इसके प्रति लोगो को जागरूक करना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि यह किडनी, रीढ़ और मस्तिष्क पर भी काफी प्रभाव डालती है। इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व क्षय रोग दिवस प्रति वर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है।

क्या होता ट्यूबरक्लोसिस
क्षय रोग, तपेदिक या ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) फेफड़ों का एक गंभीर संक्रमण है जो एक जीवाणु के कारण होता है। जो खांसने या छींकने पर हवा में छोड़ी गई छोटी बूंदों से फैलता है।

ट्यूबरक्लोसिस डे मनाने का उद्देश्य
इसके कारण विश्व में काफी अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। लोगो ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए ही World Tuberculosis Day मनाया जाता है। इस दिन लोगो को ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए बहुत से अभीयान चलाये जाते है। ताकि लोग इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक हो सकें। इन अभियान के अंतर्गत लोगो को इस खतरनाक बीमारी के बारे में समझाया जाता है कि यह बीमारी कितनी खतरनाक होती है।

विश्व क्षय रोग दिवस का इतिहास
विश्व क्षय रोग दिवस मनाने की शुरुआत 24 मार्च 1982 को हुई थी। 24 मार्च के ही दिन डॉ रॉबर्ट कोच ने इसी दिन बैक्टीरियम यानी जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्युबरक्लोसिस की खोज की थी।

विश्व क्षय रोग दिवस 2024 का थीम
2024 में विश्व क्षय रोग दिवस मनाने का थीम है – हां! हम टीबी खत्म कर सकते हैं! यानी के Yes! We can end TB!

Leave A Reply

Your email address will not be published.