वर्ल्ड कप विजेता निर्मला भाटी का कुचामन सिटी में भव्य स्वागत
पहली बार अपने गांव जाने पर हुआ जोरदार स्वागत
- रिपोर्ट: एम.पी.भार्गव
ऐलनाबाद: खो-खो वर्ल्ड कप विजेता निर्मला भाटी का जीवन डेंटल हॉस्पिटल कुचामन सिटी के सामने भव्य स्वागत किया गया। वर्ल्ड कप जीतने के बाद निर्मला भाटी पहली बार अपने गांव परेवङी जाते समय कुचामन सिटी पहुंचीं, जहां उनका स्वागत करने के लिए डेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर डी एल मुंड और उनकी टीम ने आयोजन किया।
काफिले के स्वागत में सैकड़ों वाहन शामिल
धर्मेन्द्र भार्गव निमोद ने बताया कि निर्मला भाटी के कुचामन सिटी पहुंचने के बाद उनका काफिला सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार में बढ़ता चला गया। स्वागत के दौरान हर जगह माला, साफा और पुष्प वर्षा कर के उनका स्वागत किया गया।
समाज के प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे
इस अवसर पर धर्मेन्द्र भार्गव निमोद, अध्यक्ष अखिल भारतीय भृगुवंशी भार्गव समाज धर्मशाला पुष्कर, रवी भार्गव गोरक्षक, भरत भार्गव, डॉ. अनिल टोलियां, विकास रुलानिया, विद्याश्रम कोचिंग कुचामन, पुर्ण मल जाखङ और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।