न्याय पंचायत तलहैटा में बने 12वी तक़ का वर्ल्ड क्लास स्कूल : शेखर त्यागी तलहैटा

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि हर जिले में न्याय पंचायत के अंतर्गत जहां 10 से 12 गांव आते हैं प्रदेश सरकार ने पंचायत के स्तर पर वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाने की योजना की तैयारी की है। 12वीं तक के बनने वाले स्कूलों में ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी होगी वर्तमान में हर गांव में एक स्कूल तो है लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है किसी के चलते नया पंचायत में बेहतर स्कूलों की योजना तैयार की जा रही है।

जिला गाजियाबाद से तलहैटा गांव के निवासी एवं किसान पुत्र शेखर त्यागी ने एक वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने पत्र के माध्यम से माननीय योगी आदित्यनाथ जी से और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से नया पंचायत तलहैटा में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनने की मांग की है। साथ ही गाजियाबाद के जिलाधिकारी को भी पत्र लिखक़र इसकी मांग की है।
श्री त्यागी ने बताया कि जल्दी ही गांव में इस स्कूल बनने की पहल शुरू हो सकती है। यह स्कूल कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक का एक ही विद्यालय होगा जिसमें वर्ल्ड क्लास सुविधा सुविधाए होंगी जिसमें पूर्ण रूप से डिजिटल पढ़ाई की व्यवस्था कराई जाएगी। इस बात को सुनकर नया पंचायत तलहैटा में खुशी का माहौल है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.