भारत जोड़ो यात्रा में कार्यकर्ता 24 फरवरी को ज्यादा से तादाद में पहुँचे- नाज़िश

रामपुर, किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष हाजी नाजीश खान ने अपने कार्यालय तोप खाना रोड पर एक मिटिंग का आयोजन किया गया, इस मिटिंग में कार्यकर्ताओं के बिच में हाजी नाजीश खान ने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव में रामपुर लोक सभा सीट पर अगर पार्टी हाई कमान मेरे ऊपर भरोसा करती है तो पुर जोर तरिखे से ओर अपने कार्यकर्ताओं को भरोसे में लेकर इस चुनाव को में जोर खरोश के साथ लडूंगा, उनहोंने कहा कि रामपुर की जनता एक युवा नेता के रुप में लोक सभा की सीट पर देखना चाहती है उन्होंने कहा कि मेने अपना आवेदन पत्र पूर्व मंत्री और रामपुर प्रभारी इकराम कुरेशी साहब को दे दिया है अब हाई कमान जो फेसला करेगा वो मान्य होगा ओर में पार्टी हित में हमेशा कार्य करता रहूँगा उन्होँने जनता से अपील करते हुए कहा कि 24 फरवरी को भारत जोड़ो यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े,
इस मिटिंग में शावेज खान करतार सिंह बलवन सिह गौतम आदी मौजूद रहे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.