जल्द शुरू होगा सोहना रेलवे ओवरब्रिज का काम, NIT और बल्लभगढ़ के लोगों को होगा ये फायदा
हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के डीजीपएम राहुल सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहा मामला सुलझा लिया गया है। जल्द ही रजिस्ट्रियां कर जमीन खरीदने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
फरीदाबाद: सोहना रेलवे ओवरब्रिज को फोरलेन जल्द किया जाएगा, क्योंकि इसके लिए जरूरी जमीन की रजिस्ट्रियां कुछ ही दिन में कर ली जाएंगी। जमीन को लेकर जो विवाद चल रहा था उसे सुलझा लिया गया है। कोर्ट से केस भी वापस ले लिया गया है, जिसके बाद अब जल्द ही लोगों को पैसा देकर जमीन खरीदने की प्रक्रिया पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
सोहना रेलवे ओवरब्रिज एनआईटी के बड़े एरिया को बल्लभगढ़ और नैशनल हाइवे से जोड़ता है। यह दो लेन में बना है, लेकिन ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के कारण इस पर जाम की स्थिति रहती है। इसके समाधान के लिए ओवरब्रिज को फोर लेन किया जाना है। इसके लिए कुछ जमीन खरीदने की जरूरत है। जमीन का पैसा हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से जिला राजस्व विभाग के पास पहुंच चुका है। पैसा देकर जमीन खरीदने की प्रक्रिया पूरी की जानी थी, लेकिन एक परिवार के दो भाइयों में जमीन के मुआवजे को लेकर विवाद हो गया था।
जमीन को खरीदने की प्रक्रिया पूरी
एक भाई का कहना था कि उनकी अधिक जमीन रेलवे ओवरब्रिज में आ रही है, जिसके चलते उसे अधिक मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके लेकर संबंधित व्यक्ति ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों भाइयों में सहमति बन गई और मामले को निपटा लिया गया है। ऐसे में अब जमीन संबंधित बाधाएं दूर हो गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब जल्द ही रजिस्ट्रियां कर जमीन को खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद टेंडर लगाकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।