ईद मिलादुननबी पर वर्क और हिंद भाईचारा सेवा समिति ने किया मेडिकल कैंप का आयोजन  

वर्ल्ड आर्गनाइजेशन रिलीजस एंड नोलिज और हिंद भाईचारा सेवा समिति ने हर साल की तरह इस बार भी बारह रबी उल अव्वल को मेडिकल कैंप का आयोजन सिम बॉयसिस स्कूल में किया जिसमें शहर के सभी बड़े डॉक्टरों ने अपना निशुल्क समय दिया और सभी मरीजों को तीन दिन की दवाइयां वर्क संस्था की तरफ से भी निशुल्क वितरित की गई ।
वर्क संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद अब्दुल्लाह तारीक ने कहा की लोग जुलूस निकालते खुशियां इसी अंदाज में मानते हैं हम मेडिकल कैंप लगाते लोगो के दर्द दूर करने के लिए वर्क और भाईचारा सेवा समिति मिल कर कार्य करते हैं और यह आगे भी लगातार जारी रहेगा हमारी संस्था और शहरों में भी लगातार काम कर रही है बारह रबी उल अव्वल ही नहीं पूरे माह करुणा माह के रूप में मानते हैं और वर्क संस्था के वर्कर्स हर दिन कोई न कोई करुणा का कार्य करते हैं।
हिंद भाई चारा सेवा समिति के अध्यक्ष धनंजय पाठक ने कहा कि सेवा के काम से सेवा के माध्यम से लोगो में सौहार्द हो एक भाई चारा लोगो में कायम हो किसी महापुरुष के जन्मदिन पर इससे बढ़कर और कोई काम हो नही सकता ।
निक्कू पंडित ,कुक्कू अरोड़ा ,वसीम आलम , मुनन खान ,बबलू खान और वर्क के सभी सदस्य मोजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.