अयोध्या में दलित युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में महिला मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च

बदायूं: अयोध्या में दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में समाजवादी महिला मोर्चा ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी महिला जिला अध्यक्ष संतोष कश्यप ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की।

कैंडल मार्च के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की।

प्रदर्शन में मौजूद महिलाएं
इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी महिला सभा की कई सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहीं, जिनमें जया सिंह, माला शर्मा, बबीता कश्यप, शब्बू खान, आरती ठाकुर, राजरानी, सुमन कश्यप, राज बेटी, रानी ठाकुर, अंजुम नाहिद, प्रेमवती शाक्य, जसोदा जाटव, कमलेश यादव, अरुण यादव, नितेश जाटव, हेमलता, मिथिलेश, बृजेशा जाटव, मीना, ओमवती, रीना, रमोला, रेखा देव और आसमा आदि शामिल थीं।

महिला मोर्चा ने प्रशासन से यह मांग की कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिले और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए।
(रिपोर्ट: विशेष संवाददाता)

Leave A Reply

Your email address will not be published.