मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट।
रामराज.कस्बा रामराज निवासी महिला को उसके पड़ोसी ने उधार दिए हुए पैसे वापस मांगने पर चाकू मार कर घायल कर दिया महिला ने रामराज थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
रामराज थाना क्षेत्र के समाना उर्फ रामराज निवासी महिला ज्योति पत्नी बृजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने कुछ समय पूर्व अपने पड़ोसी श्रवण को लगभग 1 लाख रुपए उधार दिए थे। बुधवार को जब है श्रवण से अपने दिए हुए पैसे वापस मांगने गई तो आरोप है की श्रवण ने ज्योति के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर ज्योति को घायल कर दिया। ज्योति घायल अवस्था में रामराज थाने पर पहुंची तथा थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। घायल ज्योति को रामराज थाना पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जानसठ अस्पताल भेज दिया है।

Khabre Junction (खबरें जंक्शन) is an emerging channel of the country. Where we introduce .. every news of your state and city. You will also be able to enjoy breaking news, politics, sports and entertainment related to the public interest of the country and the world here.