मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट
रामराज। गांव देवल में दुकान पर जा रही एक महिला जल निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से गंभीर घायल हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई माह से गड्ढे खुदे पडे़ हैं जिनमें गिरकर ग्रामीण घायल हो रहे हैं।
बिजनौर निवासी आशा टंडन गुरूवार को देवल में स्थित अपनी दुकान पर आई थी। जब वह बस स्टेण्ड से थोड़ा आगे राजा के घर के सामने पहुंची तो यहां पर जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढ़े में गिरकर महिला घायल हो गई। जिसे ग्रामीणों ने चिकित्सक के यहां उपचार दिलाया। ग्रामीण इंद्रजीत सिंह, राजा सोहल, सोहनलाल, ऋषिपाल कश्यप, मनपाल, सुंदर आदि का आरोप है कि पाइपलाइन बिछाने के लिए पिछले कई माह से काम चल रहा है। ठेकेदार ने पाइपलाइन के लिए सडक को उखाड़ कर गड्ढे खोद दिए हैं लेकिन पाइप डालकर गड्ढ़ों को बंद नहीं किया है। जिससे आये दिन हादसे हो रहे है ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदार से काम पूरा करने के लिए भी कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल निगम के कार्य को जल्दी पूरा कराने की गुहार लगाई है।
—–