उच्च अधिकारियो के प्रयास से धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि ₹7 लाख /- रामपुर साइबर सेल द्वारा पीड़िता को वापस करायी गई

रामपुर में 15.सितंबर 2023 को पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित शिकायत पत्र प्रस्तुत करते हुए शिकायती पत्र में उल्लेख किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक- 30 नवंबर 2022 से 8.दिसम्बर.2022 तक मेरे खाते से ₹700000/- धोखाधडी कर निकाल लिये। सुभाषचन्द विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रेमचन्द मीणा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, मुनिराज पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में राजेश द्विवेदी व संसार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एवं नोडल ऑफिसर साइबर सेल के कुशल नेतृत्व में उक्त प्रकरण में शेरपाल सिंह प्रभारी साइबर सेल जनपद रामपुर द्वारा तकनीकी सहायक के माध्यम से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए पीड़िता से उगी गयी शतप्रतिशत धनराशि ₹700000/- वापस करायी गयी।
प्रकरण में जांच के मध्य तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए त्वरित कार्यवाही की गयी इस कार्यवाही के फलस्वरूप कुल ठगी गयी सम्पूर्ण धनराशि ₹700000/- दिनांक 28.अक्टूबर .2023 को पीड़िता को वापस करायी गयी। बरामदगी एवं सराहनीय कार्य के लिए पीड़िता द्वारा आभार प्रकट किया गया। निश्चित ही साइबर सेल की इस कार्यवाही से जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.