डॉक्टर फिरासत हुसैन के स्वास्थ्य विभाग में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर काम करेंगे- डॉक्टर जुनैद मेहंदी

बदायूं.सैदपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जुनैद मेहंदी ने कहा डॉक्टर फिरासत हुसैन के स्वास्थ्य विभाग में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर काम करेंगे उनके उत्कृष्ट कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा, उनके कार्यों को जारी रखते हुए सीएचसी को ज़िले की उच्च स्तर की सुविधाओं को मुहैय्या कराया जाएगा और जिले की आदर्श सीएचसी स्थापित की जाएगी।
सीएचसी सभागार में आयोजित डॉक्टर फिरासत हुसैन के तबादले के बाद विदाई समारोह में उन्होंने कहा उन्हें विरासत में सीएचसी पर अनुशासन अपने कार्य के लिए समर्पण की भावना रखने वाला स्टॉफ मिला है, भविष्य में जो सुविधा यहां नहीं है या चिकित्सकों की कमी है उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।

सैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष इशरत अली खान ने नगर पंचायत सभागार में सीएचसी के अधीक्षक व उप मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूँ का जिला महिला चिकित्सालय पीलीभीत के लिए तबादला होने पर उन्होंने के कहा कि वह अपने कार्यकाल में जिस उम्मीद से 2013 में डॉ. फिरासत हुसैन को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के तौर पर लाए थे। उन्होंने अस्पताल को जिस ऊंचाइयों पर पहुंचाया उसमें मुख्य रूप से यहां रहते हुए उनके आर्थिक प्रयासों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी का दर्जा मिला कोरोनाकाल में इन्होंने शानदार भूमिका निभाई इनके ही द्वारा जिले का कोविड माइक्रो प्लान तैयार किया गया था। जिला डॉक्टर्स यूनियन पीएमएस के अध्यक्ष भी रहे। इसी दौरान वह उप मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूँ के पद पर आसीन होने के साथ ही आरबीएस के नोडल अधिकारी भी रहे। अंत में उन्होंने डॉक्टर फिरासत के उज्जवल भविष्य की कामना की।

डॉक्टर इमरान मिर्जा ने डॉ फिरासत की उपलब्धियां के बारे में बताया कि पिछले सालों में डेंगू और मलेरिया को लेकर टीमों के साथ गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया। इन्हीं के कार्यकाल में सीएचसी को चार बार कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने स्टाफ को हमेशा एक परिवार की तरह माना और संरक्षक की भूमिका निभाई हमेशा अच्छे कार्यों के लिए जहां उत्सवर्धन किया वहीं गलती होने पर डाटने के बाद प्यार भी किया।

निवर्तमान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर फिरासत हुसैन ने कहा क्षेत्र की जनता ने और स्टाफ ने उनके कार्य में जो प्यार और सहयोग किया उसे कभी पूरे जीवन में भूल नहीं सकता। मैंने स्टाफ को अपने परिवार का हिस्सा माना है और सीएचसी को अपने खून पसीने से सींच कर कायम किया। मैं कहीं पर भी चला जाऊं मेरी यादें यहां की मिट्टी में समाई रहेंगी लोगों का स्टाफ का बेपनाह प्यार मुझे मिला, जिसकी वजह से हौसला बड़ा और मैंने क्षेत्र की जनता के सहयोग से बेमिसाल 10 साल यहां काम किया ऐसा नहीं लगता कि मैं 10 साल न कि मात्र 10 महीने ही काम किया हो, काम करने में समय का पता ही नहीं लगा मैंने अपने काम का भरपूर आनंद लेकर लोगों की सेवा की मुझे खुशी है। मेरे अधिकारी और जनता मेरे काम से संतुष्ट रही यही मेरी जीवन की पूंजी है जिसे लेकर मैं पीलीभीत जा रहा हूं मगर यहां के लोगों को भुलाना नामुमकिन है।
सीएचसी अधीक्षक और डिप्टी सीएमओ डॉक्टर फिरासत हुसैन का पीलीभीत महिला चिकित्सालय तबादला होने पर आज स्टाफ ने सीएचसी सभागार और नगर पंचायत में अध्यक्ष इशरत अली खान और नगर के चिकित्सकों ने उन्हें और उनकी पत्नी डॉक्टर फरनाज़ परवीन उनके पुत्र मिसवाह को विदाई समारोह में फूल मालाएं पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर डॉक्टर फिरासत काफी भावुक हो गए।

कार्यक्रम को वजीरगंज वीडीओ जिला मनरेगा अधिकारी रामसागर यादव, डॉक्टर शकील अहमद, डॉक्टर संजय यादव, डॉक्टर विकास श्रीवास्तव, डॉक्टर इमरान मिर्जा, डॉक्टर एमआर खान, डॉक्टर राजीव कुमार, डॉक्टर सय्यद मुदस्सिर अली रिजवी,डॉक्टर फरनाज परवीन ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन ज़ीनत आरा ने किया, सीएमओ डॉक्टर प्रदीप वार्ष्णेय किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं आ सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.