आज़ाद अधिकार सेना हमेशा दलितों की लड़ाई लड़ेगी : जिलाध्यक्ष मोईन

रामपुर। आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष मोईन खान ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट पर आरोप लगाने से पहले डा.दशरथ सिंह के कार्यकलापों पर भी संगठनो को नजर डाल लेना चाहिए।आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष और लोक सभा प्रत्याशी मोईन खान ने पे्रस को जारी बयान में कहा कि नगर पालिका परिषद में तैनात नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.दशरथ सिंह के बचाव में कुछ संगठन सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ भट्ट पर जातिवाद का आरोप लगा रहे हैं जो सरासर गलत हैं। उन्होने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट के सामने लगातार गरीब व छोटे दुकानदार नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न की शिकायत कर रहे थे जिसपर सीएमओ द्वारा गंभीरता से निर्णय लेकर डा. दशरथ सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा कर सीएमओ कार्यालय अटैच कर दिया गया। इसपर कुछ संगठन इसे जातिवाद का नाम देकर बिना वजह से तूल देना चाहते हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि यदि संगठनों ने अपनी अनर्गल बयानबाजी पर अंकुश नहीं लगाया तो आजाद अधिकार सेना प्रदेश स्तर पर इसका विरोध करेगी। उन्होने कहा कि रामपुर का जिला प्रशासन जब सही काम कर रहा हैं तो फिर उसपर संगठनों द्वारा दबाव बनाने का क्या औचित्य हैं। ऐसे में आजाद अधिकार सेना नगर मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन के साथ खडा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.