विधु विनोद चोपड़ा की मां ने थप्पड़ मारकर क्यों दी थी डांट? जानें पूरा किस्सा

विधु विनोद चोपड़ा बॉलीवुड के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक माने जाते हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों से सिनेमा जगत को तोहफे दिए हैं। हाल ही में अपनी फिल्म 12वीं फेल के लिए सराहे गए चोपड़ा का करियर कई दिलचस्प किस्सों से भरा हुआ है। ऐसा ही एक किस्सा है जिसमें चोपड़ा को अपनी मां से डांट और थप्पड़ दोनों खानी पड़ी थी।

अमिताभ को गिफ्ट की रोल्स-रॉयस फैंटम
चोपड़ा ने 2007 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म एकलव्य बनाई थी। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल न हो पाई हो, लेकिन इसके बाद चोपड़ा ने अपने स्टार अमिताभ बच्चन को एक शानदार गिफ्ट दिया था। उन्होंने बिग बी को एक लग्जरी कार, रोल्स-रॉयस फैंटम, भेंट की थी, जिसकी कीमत उस समय 4 करोड़ रुपये थी। इस बारे में चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया, “जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो मैंने अमिताभ से कहा था कि वह अपना खर्च खुद उठाएं, क्योंकि मेरे पास इतना बजट नहीं था। अगर मैं उनका खर्च उठाता तो मुझे सैफ अली खान और संजय दत्त का भी खर्च उठाना पड़ता। इसलिए मैंने बिग बी से कहा कि वे खुद अपना खर्च उठाएं ताकि बजट कम से कम रहे।”

फिल्म के लिए अमिताभ के योगदान को मान्यता देते हुए चोपड़ा ने उन्हें यह महंगी कार गिफ्ट की। यह उनका धन्यवाद देने का तरीका था।

मां की प्रतिक्रिया: “तूने Lamboo को गाड़ी दे दी?”
चोपड़ा ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि जब वह अमिताभ को गिफ्ट देने के लिए कार लेकर गए तो अपनी मां को भी साथ ले गए थे। उन्होंने अमिताभ को कार की चाबी दी और फिर वापस आकर अपनी मां के पास पहुंचे। चोपड़ा की मां ने कार को देखा और फिर उनसे कहा, “तूने Lamboo को गाड़ी दे दी?” चोपड़ा ने इसका जवाब दिया, “हां, मां।” इसके बाद उनकी मां ने कहा, “तू खुद क्यों नहीं लेता गाड़ी?”

गाड़ी की कीमत सुनकर मां ने दी थप्पड़ और कहा “बेवकूफ”
चोपड़ा ने बताया, “मैंने अपनी मां से कहा कि मैं बाद में गाड़ी खरीदूंगा, अभी समय है। तब मेरी मां ने मुझसे पूछा, ’11 लाख की तो होगी ना?’ मैं हंसते हुए जवाब दिया, ‘नहीं, मां। यह गाड़ी 4.5 करोड़ की है।’ मेरी मां को यह सुनकर काफी झटका लगा और उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया। उन्होंने कहा, ‘तू बेवकूफ है!’ मुझे ये घटना कभी नहीं भूल सकती, क्योंकि उन्होंने मुझे इस बात का एहसास दिलाया कि पैसा किसी काम का नहीं है अगर वह आपको खुशी नहीं दे सकता।”

यह किस्सा चोपड़ा की जिंदगी का एक खास पल है, जहां उनकी मां ने उन्हें पैसे के महत्व और खुशियों का सही अर्थ समझाया।

(Source – PTI)

Leave A Reply

Your email address will not be published.