अंत्येष्ठि में आया बालक अचानक रास्ता भटका तो पुलिस ने तलाशकर परिजनों को सौंपा

आसफपुर। बीते मंगलवार को दोपहर के दरम्यान स्थानीय गांव में एक अंत्येष्ठि में शामिल होने आए क्षेत्रीय गांव कोरेरा निवासी एक दंपत्ति का छोटा बालक अचानक रास्ता भटक गया और अंत्येष्ठि में लगी भारी भीड़ के बीच से अचानक गायब हो गया । नन्हें से बालक के अचानक गायब होने से खलबली मच गई और बालक के परिजनों सहित रिश्तेदारों ने बालक की छानबीन शुरू कर दी । इस दौरान बालक के अचानक निगाहों से ओझल होने की चिंता परिजनों के चेहरे पर छा गई , काफी मशक्कत करने पर बालक का कोई सुराग नहीं लगा । इसी दौरान दीपावली त्यौहार के चलते बदायूं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष सुरक्षा चेकिंग अभियान के समय स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार कनौजिया ने पुलिस बल के साथ मिलकर अपने अथक प्रयास से अचानक अंत्येष्ठि से भूले बिसरे नन्हें से बालक को तलाश लिया । पुलिस द्वारा जानकारी लेने पर भूले भटके बालक ने अपना नाम कपिल पुत्र राहुल निवासी – पिलकुआ हापुड़ बताया । चौकी प्रभारी ने बच्चे का फोटो वाट्स एप पर भेजकर इस मामले की जानकारी हापुड़ पुलिस इंस्पेक्टर से भी की थी । पुलिस चौकी प्रभारी ने अंत्येष्ठि से अचानक रास्ते से विचलित बच्चे को द्वंद पुर के स्थानीय साप्ताहिक बाजार से बरामद किया । रोते – बिलखते परिजनों को पुलिस चौकी पर बुलाकर सात वर्षीय कपिल को कई ग्रामीणों के सामने नन्हें से बालक कपिल को उसके परिजनों को सौंपा ।
अचानक रास्ता भटके सात वर्षीय बालक कपिल को पाकर कपिल के रोते – बिलखते मां – बाप का चेहरा गद – गद हो उठा और भावुक भरे शब्दों में पुलिस की उत्कृष्ट कार्यशैली को सराहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.