मेरठ-पौडी राजमार्ग पर थम गये वाहनों के पहिये, 3-3 किलोमीटर लम्बा जाम लगा

पेट की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राएं भी घण्टो फसे रहे

रामराज।मेरठ-पौडी राजमार्ग पर रामराज थानाक्षेत्र की गंगा बैराज पुलिस चौकी के निकट केलो से लदा एक केन्टर सड़क के बीचों बीच खराब हो गया जिससे मेरठ-पौडी राजमार्ग पर दोनों ओर करीब 3 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही।
रामराज थानाक्षेत्र की गंगा बैराज पुलिस चौकी के निकट मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बिजनोर की ओर जा रहा केलो से लदा एक केन्टर सड़क के बीचोबीच खराब हो गया। जिससे थोड़ी ही देर में बिजनोर की ओर व मीरापुर की ओर दोनो ओर करीब तीन-तीन किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। हालांकि कुछ लोगो के जल्दी निकलने के चक्कर में दोनों ओर से आमने-सामने से आये वाहन बुरी तरह फंस गए ओर मौक़े पर भयंकर जाम लग गया। जिससे शनिवार की अलसुबह से लगे जाम में फसकर यात्री हलकान हो गए तथा छोटे छोटे बच्चों व पेट की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं तथा शादी-समारोह से लौट रहे लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। वही इस दौरान मेरठ-पौडी राजमार्ग एक ट्रक ओर खराब हो गया जिससे गंगा बैराज पुलिस पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। ओर सभी पुलिसकर्मी लाठी-डण्डे फटकारकर मेरठ-पौडी राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाने का भरसक प्रयास करते रहे। किन्तु जाम की स्थिति सुबह तक बनी रही। वही पुलिस ने ज़ब क्रेन मंगवाकर ट्रक को सड़क से हटवाने का प्रयास किया तो राजमार्ग पर दोनो ओर जाम लगा होने के कारण क्रेन मौके पर ट्रक के पास तक नही पहुच पाई। जिससे मेरठ-पौडी राजमार्ग पर यातायात रुक-रुककर चलता रहा जिसमे सैकडो यात्री फसे रहे जिन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वही कुछ यात्रियो ने मेरठ व बिजनोर की ओर जाने के लिए गढ़-मुक्तेश्वर व हरिद्वार की ओर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। वही बैराज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से ट्रक को सड़क किनारे कराते हुए मिस्त्री को मौके पर बुलाया व ट्रक सही कराकर मेरठ-पौडी राजमार्ग पर यातायात सुचारू कराया। जिस पर राजमार्ग से गुजर रहे राहगीरों में राहत की सास ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.