नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात जो हुआ, वो हादसा नहीं ‘नरसंहार’ है – कांग्रेस
कांग्रेसयों ने गांधी समाधि पर मोमबत्तीयां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
रामपुर: कांग्रेस पदाधिकारियों ने गांधी समाधी पर एकत्र होकर कल रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी जिनको आज कांग्रेस नेताओं ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की
इस मौके पर शहर अध्यक्ष नोमान खां ने कहा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात जो हुआ, वो हादसा नहीं ‘नरसंहार’ है। वहां का मंजर देखकर दिल दहल गया। आस्था और विश्वास से भरे कई श्रद्धालु कुंभ जाने के लिए आए तो जरूर, लेकिन रेलवे प्रशासन की नाकामी के कारण आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक. दम घुटने से 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं।” हादसे के चश्मदीदों की बातें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कुली भाइयों ने शवों को लाद-लादकर बाहर निकाला। वहां, पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस की व्यवस्था तक नहीं थी। अस्पताल में लाशों का अंबार लगा हुआ था। लोगों के चेहरे पर अपनों को खोने के दुख के साथ ही वो दहशत दिखी, जिसका सामना उन लोगों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किया।
युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष आरिफ अल्वी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति कांग्रेस कि संवेदनाएँ हैं।
इस मोके पर युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आरिफ अल्वी,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनी कपूर,महरबान अली,शरीफ अहमद,अकरम सुलतान,पप्पू, रिज़वान अली, ज़िशान रज़ा,मनु सक्सेना, शाहरून खान अंशु सैनी,तोसीफ खां,विक्की नफीस, रिज़वान मियां,अमित सैनी, रवि सैनी, आदित्य ठाकुर, गंगन कुमार, रियाज़ अहमद,आदि मौजूद रहे.