‘हाईवे से रणबीर कपूर का क्या लेना-देना?’: रणदीप हुड्डा ने फिल्म प्रमोशन से बाहर रखे जाने पर जताई नाराज़गी
रणदीप बोले – उस समय सहयोग मिलता तो करियर को बड़ा फायदा होता
मुंबई: बॉलीवुड के दमदार और प्रतिभाशाली अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इम्तियाज़ अली की 2014 की फिल्म हाईवे को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं। आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका निभाने के बावजूद, उन्हें फिल्म के प्रमोशन से लगभग पूरी तरह से अलग रखा गया। इस बात को याद करते हुए रणदीप ने कहा, “मुझे बहुत बुरा लगा। अगर उस समय मुझे थोड़ा समर्थन मिलता, तो मेरे करियर को बहुत फायदा होता।”
‘रणबीर कपूर का क्या संबंध था इस फिल्म से?’
पॉडकास्ट के दौरान जब होस्ट शुभांकर मिश्रा ने रणबीर कपूर के फिल्म के प्रमोशंस में शामिल होने पर सवाल किया, तो रणदीप ने स्पष्ट रूप से कहा, “मैंने भी वो देखा और मुझे भी समझ नहीं आया रणबीर कपूर का इस पिक्चर से क्या लेना-देना है।”
रणबीर कपूर ने हाईवे में अभिनय नहीं किया था, लेकिन वह निर्देशक इम्तियाज़ अली की पिछली फिल्म रॉकस्टार (2011) और बाद की फिल्म तमाशा (2015) में काम कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर ने हाईवे का एक प्रारंभिक कट देखा था और फिर आलिया और इम्तियाज़ के साथ फिल्मसिटी में एक प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग में शामिल हुए थे।
रणबीर-आलिया के रिश्ते पर दी प्रतिक्रिया
रणबीर और आलिया की प्रेम कहानी पर प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप ने कहा, “शायद वहीं से शादी की शुरुआत हुई हो, और मैं उन दोनों को इसके लिए मुबारकबाद देता हूं। अगर इस फिल्म से उनका जीवन एक हुआ, तो मुझे बहुत खुशी है।”
प्रमोशन रणनीति में आलिया पर रहा फोकस
रणदीप ने यह भी बताया कि संभवतः फिल्म के आखिरी दिनों में जब फिल्म को प्रचार की जरूरत थी, तभी उन्हें प्रमोशंस में जोड़ा गया। उन्होंने यह भी माना कि शायद फिल्म की थीम – जो महिला शोषण पर आधारित थी – के कारण मेकर्स ने आलिया पर ज़्यादा फोकस करना सही समझा।
‘हाईवे’ में आलिया और रणदीप का यादगार अभिनय
हाईवे आज भी आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। दोनों ने वीरा और महबीर के किरदारों में जान डाल दी थी और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। हालांकि, प्रमोशन से रणदीप की अनुपस्थिति अब कई सवालों को जन्म देती है, खासकर तब जब उन्होंने फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।