नागपुर: भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा, “मुझे लगता है कि हम जैसे जितने भी उम्मीदवार थे और मैं हारकर भी तब जीत गई जब प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। बस यही दुख रहेगा कि 2019 में मुझे अमरावती की जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीताया लेकिन 2024 में मैंने ऐसा क्या किया जो मेरी अमरावती की जनता ने मुझे यहां हराया?”
अमरावती लोकसभा सीट पर नवनीत राणा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। इस बार यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार बलवंत वानखड़े ने जीत हासिल की है। उन्होंने नवनीत राणा को 19,731 वोटों से शिकस्त दी है। अमरावती का चुनाव काफी हाईप्रोफाइल रहा था। राणा को नामांकन वाले दिन ही जाति प्रमाण पत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी।