पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी आज रामपुर में भाजपा स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम संबोधन मे क्या बोले,,,,,,
रामपुर, 06 अप्रैल 2025: पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि “साम्प्रदायिक टशन से संवैधानिक मिशन” का अपहरण नहीं किया जा सकता।
नकवी ने कहा कि वक़्फ संशोधन क़ानून, धार्मिक आस्था के संरक्षण, प्रशासनिक व्यवस्था के सुधार से भरपूर है।
नकवी ने रामपुर में भाजपा स्थापना दिवस पर आयोजित एक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्त्वों का “साम्प्रदायिक कुंड- साज़िशी झुंड” साम्प्रदायिक फ़साद में सियासी मफ़ाद ढूंढ रहा है।
नकवी ने कहा कि संसद का एक्ट था, संसद ने ही करेक्ट किया है। कुछ लोग “ज़मीन के क़ानून को आसमानी किताब” बताकर अपनी असंवैधानिक उदंडता को संवैधानिक प्रतिबद्धता के दायरे में लाने से रोकना चाहते हैं।
नकवी ने कहा कि साम्प्रदायिक सियासत से संवैधानिक सुधार को बंधक नहीं बनाया जा सकता। वक़्फ सुधार से न ईमान को ख़तरा है न इस्लाम को नुक़सान है। यह सुधार वर्तमान वक़्फ सिस्टम के प्रशासनिक संरक्षण, संवर्धन, सशक्तिकरण की संवैधानिक गारंटी है।
पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री नकवी ने कहा कि वक़्फ संशोधन पर बहस के दौरान संसद में तर्कों, तथ्यों की कंगाली से जूझ रहे लोग सड़क पर मवाली जैसे व्यवहार में जुटकर, संवैधानिक सुधार पर सांप्रदायिक वार के जरिए भय-भ्रम के भंवरजाल में डटे हैं।
नकवी ने कहा कि हर संवैधानिक-समावेशी सुधार पर सांप्रदायिक-सियासी वार की हिस्ट्रीशीटर हुड़दंगी जमात की सोंच, सनक, साज़िश समाज के सौहार्द के ताने बाने को तार-तार करने की अपराधिक करतूत से भरपूर है।
नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने विभिन्न आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, प्रशासनिक सुधार के जरिए समावेशी, सर्वस्पर्शी
सशक्तिकरण को सशक्त किया है। “सुधार पर स्वार्थी प्रहार की पाखण्डी प्रयोगशाला परास्त हो रही है।”
नकवी ने कहा कि भारत में सुशासन और समावेशी सुधार का अमृत काल चल रहा है, जिसने “साम्प्रदायिक छल के रिवाज को सुशासन के मिज़ाज से छूमंतर किया है।”
इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, पूर्व राज्य मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, नगर विधायक आकाश सक्सेना, उत्तर प्रदेश पिछला वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, नगर पालिका अध्यक्ष बिलासपुर चित्रक मित्तल, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, राकेश मिश्रा, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार, पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, पूर्व विधायक युसूफ अली, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, हंसराज पप्पू, कपिल आर्य, अर्चना गंगवार, महा सिंह राजपूत, ऋषि पांडे जागेश्वर दयाल दीक्षित, अशोक बिश्नोई, मोहन लोधी, सुभाष भटनागर, डॉली रंधावा, सुभाष गुप्ता, देवेंद्र नागपाल, पंकज लोधी, संजय पाठक दिलीप अरोड़ा, लक्ष्मी सैनी, शकुंतला लोधी आदि उपस्थित रहे।