नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभालने जा रहे . रविवार (9 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे प्रधानमंत्री कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए ने 543 लोकसभा सीटों में से 293 सीटें जीती हैं. इसी मौके पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है. मस्क ने अपने ‘X’ हैंडल पर ट्विट करके कहा कि उनकी कंपनियां भारत में काम करने को लेकर उत्सुक हैं.
एलन मस्क के ट्वीट से ये बात साफ है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए उत्सुकता दिखा रही हैं. आपको बता दें कि एलन मस्क कुछ समय पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया. वहीं पिछले साल जून के महीने में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे तब एलन मस्क उनसे मुलाकात की थी और खुद को नरेंद्र मोदी का फैन बताया था.
यहां देखें एलन मस्क का ट्वीट
https://x.com/elonmusk/status/1799119259177488540