युवाओं के लिए जो 70 सालों में नहीं हुआ, अनुराग ठाकुर ने 5 वर्षों में कर दिखाया: योगी आदित्यनाथ
अनुराग ठाकुर की ऐतिहासिक जीत के लिए मैं अयोध्या से हिमाचल आया: योगी
बड़सर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने गुरूवार को हिमाचल प्रदेश के बड़सर के बिझड़ी स्थित ताल स्टेडियम में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर हमीरपुर लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को पुनः भारी मतों से विजयी बनाकर हमीरपुर का सांसद व देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर और हिमाचल में विकास और विरासत दोनों का शानदार उदाहरण पेश किया है। अनुराग ठाकुर (Anurag Singh Thakur)के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह बता रहा है कि हिमाचल की चारों सीटें मिलकर मोदी जी को 400 पार सीटें दिलाएंगी। हमीरपुर लोकसभा वालों के साथ अयोध्या में राममंदिर बनाने का सौभाग्य जुड़ा है।आप लोगों ने पिछली बार अनुराग ठाकुर जी को 4 लाख मतों से विजयी बनाया था, इसका मतलब अनुराग जी को गया आपका एक-एक वोट अयोध्या राममंदिर निर्माण में हमारी ताक़त बना था। यह आपके वोट की ताकत है, जिसके चलते आज अनुराग ठाकुर मोदी के नवरत्नों में से एक हैं। श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आज हिमाचल के पहाड़ों पर जंगल की आग नहीं लगी है अपितु कांग्रेस द्वारा यहां के विकास को आग लगा दी गई है।
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि “मोदी जी के आशीर्वाद और अनुराग जी की प्लानिंग से आज हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश विकास का नया अध्याय लिख रहा है। अनुराग ठाकुर (Anurag Singh Thakur) यहां एम्स लेकर आए। आज ट्रिपल आईटी, आईआईएम, एनआईटी और वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल में है। हमीरपुर की जनता ने पिछली बार अनुराग ठाकुर जी को चार लाख वोटों से जिताया था। पिछली बार अनुराग ठाकुर और मोदी जी को गया एक-एक वोट राम मंदिर के निर्माण की ताकत बना था। आज दिल्ली में मोदी सरकार के निर्णयों की ब्रीफिंग करने और कोई नहीं बल्कि आपके हमीरपुर का स्मार्ट चेहरा अनुराग ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ही उतरता है। जिस महत्वपूर्ण मंत्रालय का दायित्व कभी श्रद्धेय आडवाणी जी, स्वर्गीय सुषमा जी और स्वर्गीय अरुण जेटली जी के पास था, आज उसी मंत्रालय का पदभार आपके अनुराग ठाकुर संभाल रहे हैं। जब से अनुराग ठाकुर देश के युवा और खेल मंत्री बने हैं तब से भारत सभी वैश्विक खेल प्रतिस्पर्धाओं में रिकॉर्ड बना रहा है। आज हमारे खिलाड़ी ओलंपिक, पैरा ओलंपिक कॉमनवेल्थ और एशियाई गेम्स से लेकर अन्य सभी खेलों में सबसे ज्यादा मैडल जीतकर आ रहे हैं।”
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगे कहा, “आज अनुराग ठाकुर (Anurag Singh Thakur) हमीरपुर के साथ-साथ पूरे देश में खेल के मैदान बना रहे हैं। इन्होंने देश के प्रत्येक जिले में खेलो इंडिया सेंटर खोला है ताकि भविष्य के ओलंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट वहां प्रशिक्षण ले सकें। अनुराग ठाकुर युवा हैं और युवाओं के बारे में सोचते हुए अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं। युवाओं के लिए जो कार्य 70 वर्षों में नहीं हुए उसे अनुराग ठाकुर ने मात्र 5 वर्षों में करके दिखाया है। आज आपके हिमाचल का बेटा पूरे भारत के बेटे के रूप में कार्य कर रहा है। अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में 2036 में भारत ओलंपिक खेलों का आयोजन करने जा रहा है, जोकि भारत के लिए बहुत बड़ी बात है। यह तभी संभव हो पाया है जब आज आपका सांसद अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm Narendra Modi) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलों में देश को आगे बढ़ा रहा है। अनुराग ठाकुर हमीरपुर से जीतेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है परंतु अनुराग ठाकुर के ये जीत ऐतिहासिक होनी चाहिए मैं इसके लिए प्रभु श्री राम के दरबार से आपके पास आया हूं। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर (Anurag Singh Thakur) के पिता ने हिमाचल के विकास को नई दिशा दी थी। धूमल जी ने हर घर मे पानी पहुंचाने के साथ ही खड्डों का चेनेलाइजेशन का काम शरू किया था। पिछले दिनों हिमाचल में आपदा आई थी, अगर कांग्रेस की सरकारों ने भी भी धूमल के कार्यों को आगे बढ़ाया होता तो इतना नुक़सान नहीं होता”
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस दौरान इंडी गठबंधन (India Alliance)पर भी जमकर निशाना साधा और उसे भानुमती का पिटारा बताते हुए कहा कि उनके यहां जितने दल हैं, उतने खेमे हैं। टीएमसी और कांग्रेस इंडी गठबंधन में एक साथ हैं पर बंगाल में अलग-अलग लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कहने को एक साथ हैं पर पंजाब में अलग-अलग लड़ रहे हैं। गठबंधन सिर्फ इनका मुखौटा है। यह लोग जब खुद एक नहीं हो सकते तो देश को क्या एकजुट करेंगे। इसीलिए हमीरपुर और हिमाचल की जनता 1 जून को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माता मोदी जी को वोट करेंगे।
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा, “आज मोदी जी के नेतृत्व में विश्व भर में भारत की छवि मदद करने वाले देश के तौर पर बनी है। आज कहीं भी संकट आता है तो दुनिया भारत की ओर देखती है। मोदी जी के राज में देश की सीमाएं, सेना और आम जनमानस सभी सुरक्षित और सशक्त हुए हैं। आतंकवाद और नक्सलवाद भी समाप्त हो चुके हैं। आज का नया हिंदुस्तान किसी को छेड़ता नहीं है परंतु अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है।
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि 54 वर्ष पहले इंदिरा गांधी जी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था और आज उनका पोता भी इसी नारे पर अटका है। जब राहुल गांधी से किसी ने पूछा कि गरीबी कैसे हटाएंगे तो वह कहते हैं कि एक झटके में हटा देंगे। देश के लोगों की संपत्ति का एक्सरे करेंगे। यानी की आपके बाप दादाओं की संपत्ति आपसे छीन कर घुसपैठियों में बाटेंगे। ये लोग विरासत टैक्स के नाम पर औरंगजेब का जजिया टैक्स लाना चाहते हैं। लेकिन आज का भारत औरंगजेब को दफना चुका है और औरंगजेब जितनी बार ऊपर आने की कोशिश करेगा उतनी बार उसे फिर दफनाया जाएगा। बुलडोजर उसी हेतु खड़े हैं।
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा, “हिंदुओं के 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ और आज अयोध्या में प्रभु श्री राम अपने दिव्य दरबार में विराजमान हैं। आज देश का जन जन मन बना चुका है कि राम भक्त ही देश चलाएंगे। पूरे विश्व के सनातनी अपने राम लला के आगमन की खुशियां मना रहे थे परंतु कांग्रेस में उसी समय शोक की लहर व्याप्त थी। कांग्रेस वालों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया था और उनका मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बल्कि बाबरी मस्जिद रहनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र देश की पुरानी पार्टी का घोषणा पत्र नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है। यह लोग पर्सनल लॉ लाने की बात करते हैं जिसका मतलब तालिबानी शासन है जिसमें बेटियां स्कूल और बहनें बाहर नहीं जा सकतीं। यह लोग कहते हैं कि सत्ता में आएंगे तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देंगे। यूपीए शासनकाल में कांग्रेस ने जस्टिस रंगनाथ और सच्चर कमेटी सिर्फ इसलिए बनाई थी ताकि ओबीसी और एससी, एसटी भाइयों बहनों का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे सकें। मोदी जी कहते हैं कि देश किसी सरिया कानून से नहीं बल्कि बाबा साहब के संविधान से चलेगा और एससी, एसटी और ओबीसी भाइयों बहनों का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता।”