हम एकता मंच ने बैठक कर जिला अध्यक्ष किये नियुक्त

Holi Ad3

रामपुर मे हम एकता मंच ने नये जिला अध्यक्षों को नियुक्त किया है, एडवोकेट रेहान खान को जनपद रामपुर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, तो महिला विंग की जिला अध्यक्ष नजराना बेगम को बनाया गया है.
हम एकता मंच की एक अहम बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी की सर्वसम्मति से रेहान खान को जिला अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया है,वहीं महिला विंग जिला अध्यक्ष नजराना बेगम को बनाया गया है, राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफीक खान ने सभी को मुबारकबाद दी और कहा के रेहान खान एडवोकेट और नजराना बेगम को जिला अध्यक्ष बनने पर मंच को और मजबूती मिलेगी और कहा कि आप लोग जल्द ही अपनी कमेटी का विस्तार करें, बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात की गई, जिसमें एक अहम मुद्दा रहा चाइनीस मंजे का इसको लेकर एक डेलिगेशन डीएम रामपुर से मिलेगा, चाइनीज़ मांजे को लेकर जिलाधिकारी से करवाई की मांग करेगा, रामपुर शहर में जगह-जगह सड़कों की स्थिति बहुत खराब है कुछ जगह पर सीवर की वजह से रोड बैठ गई हैं वहां पर सही रोड करने के लिए भी रामपुर डीएम को अवगत कराएगा,
मीटिंग में मौजूद रेहान खान जिला अध्यक्ष व महिला विंग की जिला अध्यक्ष नजराना बेगम नगर अध्यक्ष नादिर खान बबलू राष्ट्रीय सलाहकार मास्टर जुबेर अली खान फिरोज खान अजीम साहब और मंच के सभी लोग मौजूद रहे.

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.