रामपुर से शाहबाज़ खान की रिपोर्ट
मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण विषय है मतदान करना और मतदान करने के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में हो इसके लिए जुट जाएं । हमारा सौभाग्य है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है जिन्होंने देश में सुशासन कायम किया भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पूर्ण रूपेण कार्य विश्व में भारत की कीर्ति बढ़ाने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सतत कार्यरत है ऐसी राष्ट्र धर्म निभाने एवं भारतीयों का मस्तक गर्व से ऊंचा करने वाली वाली सरकार बनाने की दिशा में कार्य करने एवं बहुमत से सरकार बनाने के लिए मतदान सूची में नाम होना एवं मतदान करना परम आवश्यक है। वह राम बिहार स्थित जिला कार्यालय में वोटर चेतना महाभियान की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सत्यपाल सैनी ने कहा कि 5- 6 माह के अंदर सांसद के चुनाव होने हैं अक्टूबर माह में वोटर सूची प्रकाशित होनी है आवश्यक है कि बूथ से लेकर जिला पदाधिकारी तक टीम के साथ बैठे एवं वार्ड समिति एवं क्षेत्र के लोगों के साथ सूची का अवलोकन करें एवं यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं का नाम लिस्ट में हो यदि किसी का नाम यह विवरण/ पता गलत हो तो उसको ठीक कराने हेतु आवश्यक प्रपत्र भरकर जमा कराना का सुनिश्चित करें बी एल ओ-१ एवं बी एल ओ-२
आपस में सामंजस्य बैठाकर मतदाताओं के नाम लिखे जाने की चिंता करें। जो मतदाता वर्तमान में उक्त स्थान पर निवास ना करते हो उनका नाम कटवाने की भी चिंता करें।
सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि मतदान के माध्यम से ही लोकतंत्र की सरकार बनाई जाती हैं ऐसे में हम सब मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए जुट जाएं किसी मतदाता का नाम सूची में जुड़ने से रहना जाए। जिला प्रभारी राजीव सिसोदिया ने अवगत कराया कि दिनांक 17 अक्टूबर को यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड़ में अनुसूचित जाति मोर्चा की जनसभा को संबोधित करेंगे रामपुर जिले से कार्यकर्ताओं एवं जन सामान्य के लिए 90 बसों की व्यवस्था हापुड़ जाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में की गई है इसके अतिरिक्त जिले के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को उक्त जनसभा में अपने-अपने वाहनों से भी निश्चित रूप से पहुंचना है। जिला अध्यक्ष हंसराज “पप्पू” ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हापुड़ में होने वाली जनसभा में बसों एवं अपनी कारों के माध्यम से जनसभा में अवश्य पहुंचे उन्होंने वोटर चेतना महाभियान के निमित्त मंडलों में जिले के पदाधिकारी को लगाकर बैठकें निश्चित की है
सभा का संचालन वोटर चेतना महाभियान के जिला संयोजक जगपाल सिंह यादव ने किया,वहीं इस दौरान अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मोहनलाल सैनी,ननिवर्तमान जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, काशीराम दिवाकर,सुभाष भटनागर,सुरेश गंगवार, कुलवंत औलख,युसूफ अली युसूफ,रविंद्र सिंह रवि,अशोक बिश्नोई,हरीश गंगवार,राजीव मांगलिक,सतनाम सिंह, मोहन लोधी,महेश मौर्या, संजय पाठक,प्रमोद आहूजा,सुनीता सिंह सैनी, पारुल अग्रवाल,लक्ष्मी सैनी, प्रेम शंकर पांडे,सत्यपाल सिंह सैनी,धर्मपाल सिंह, कुंवरपाल सिंह,अवधेश शर्मा,पीयूष आनंद सक्सेना, सौरभ पाल आदि उपस्थित थे।