मोदीनगर: प्रसिद्ध सामाजिक संस्था निर्वाण फाउंडेशन के संस्थापक ईश्वर चंद्र ने बताया कि दिसंबर 2023 में काजमपुर सड़क खुदाई कर उसे बनाने की मांग की गई थी। पिछले वर्ष 24 मई को PWD विभाग द्वारा काजमपुर की सड़क तो बना दी गई, लेकिन अभी तक सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य अधूरा पड़ा है। साथ ही, सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण भी नहीं किया गया है।
ईश्वर चंद्र ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शायद जल्द ही कोई जनप्रतिनिधि आकर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कर शिलापट लगाएगा और भोली जनता जागरूकता के अभाव में तालियां बजाकर खुश हो जाएगी। लोग जनप्रतिनिधि के साथ फोटो खिंचवाकर अपने-अपने घर चले जाएंगे, लेकिन कोई यह सवाल नहीं करेगा कि सड़क तो बनी, लेकिन चौड़ी क्यों नहीं की गई? पानी निकासी की व्यवस्था क्यों नहीं हुई?
ईश्वर चंद्र ने बताया कि निर्वाण फाउंडेशन जल्द ही उपजिलाधिकारी, मोदीनगर से वार्ता करेगा ताकि बरसात से पहले सड़क चौड़ीकरण और पानी निकासी का कार्य पूर्ण कराया जा सके। क्योंकि उक्त सड़क पर दो कॉलोनियां बन रही हैं, ऐसे में उनके पानी की निकासी की दिशा भी तय करनी होगी।
निर्वाण फाउंडेशन का स्पष्ट मत है कि जब तक सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक कोई भी उद्घाटन या शिलान्यास कर शिलापट नहीं लगाया जाना चाहिए।