रामपुर में चंद घंटो में चौकीदार की हत्या का खुलासा,  आरोपी गिरफ्तार

रामपुर: दिनांक 28.07.2024 को ग्राम बमनपुरी, थाना शाहबाद, जनपद रामपुर के निवासी नेत्रपाल पुत्र लालमन ने थाना शाहबाद में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें आरोप था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता लालमन पुत्र शेर सिंह, उम्र 65 वर्ष, की ईंट से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी और लाश को पानी की कुंडी में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने मु0अ0सं0 241/2024 धारा 103(1) 238 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस कार्रवाई
अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र के आदेश पर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना की त्वरित जांच के निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी शाहबाद के नेतृत्व में थाना शाहबाद पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए। मुखबिरों को सक्रिय किया गया और घटना स्थल तथा आस-पास के गांव के लोगों से गहन पूछताछ की गई।

अभियुक्त की गिरफ्तारी
आज दिनांक 30.07.2024 को तकनीकी संसाधनों और पतारसी/सुरागरसी के उपयोग से थाना शाहबाद पुलिस ने मु0अ0सं0 241/2024 धारा 103(1)/238 बी.एन.एस. के तहत सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम जाहिदपुर, थाना शाहबाद, जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया। उसे रामपुर रोड पर शमी की चाय की दुकान से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।

पूछताछ में खुलासा
अभियुक्त अनिल कुमार ने पूछताछ के दौरान घटना को स्वीकार किया। उसने बताया कि घटना की रात उसने अधिक शराब पी रखी थी। बमनपुरी गौशाला में पहुँचने पर उसने लालमन चौकीदार को देखा, जिन्हें वह पहले से जानता था। उसने लालमन की चारपाई पर जाकर लेटने की कोशिश की, जिस पर लालमन ने उसे टोका और उसके पिता से शिकायत की धमकी दी। गुस्से में आकर अनिल ने पास में पड़ी ईंट से लालमन के सिर पर वार किया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। अनिल ने उनकी लाश को गौशाला में बनी पानी की कुंडी में फेंक दिया। उसने अपने खून से सने कपड़े वहीं धोए और छुपा दिए।

बरामदगी
एक खून से सनी कमीज
₹700 नकद
एक आधार कार्ड
गिरफ्तारी टीम
प्रभारी निरीक्षक प्रिन्स शर्मा
उप निरीक्षक श्री राजकुमार
उप निरीक्षक श्री दिलीप कुमार
हेड कांस्टेबल 263 दिवाकर सिद्धू
हेड कांस्टेबल 675 भूपेन्द्र सिंह
हेड कांस्टेबल 24 हेमराज सिंह
कांस्टेबल 208 नवीन कुमार
कांस्टेबल 1763 साहब सिंह
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच के माध्यम से इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच आगे भी जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.