बदायूं सहसवान विकासखंड के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन टिकैत और मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह का जोरदार स्वागत

बदायूं  से इंतजार हुसैन की रिपोर्ट।

बदायूं .बदायूं सहसवान विकासखंड के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत में मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना दोपहर बाद पहुंचे जोरदार तरीके से सहसवान ब्लाक में अन्नदाताओं ने वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना का जोरदार तरीके से खैर मकदम हुआ पंचायत को बरेली मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने संबोधित करते हुए कहा इस समय किसानों के हालत बुरे दौर से गुजर रहे हैं बैंकों द्वारा अन्नदाताओं पर जुल्म किया जा रहा है कर्जदार किसान के लिए बेइज्जत भी किया जा रहा है किसान सम्मन निधि क्या है अधिकतर किसानों की सम्मान निधि शासन आदेश के विपरीत कर्जे में काटी जा रही है यह सम्मान निधि नहीं यह किसानों का अपमान किया जा रहा है मात्र ₹2000 देकर किसानों को मूलांक सूची से नहीं जोड़ा गया उन्हें एमएसपी नहीं दी गई किसानों के कर्ज माफ नहीं किए गए उद्योगपतियों के हजारों हजारों करोड रुपए बट्टा खाता में डाल दिए गए और उन्हें नया कर्ज दे दिया गया परंतु किसानों से माननीय प्रधानमंत्री जी ने वायदा किया था सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे यह वादा खिलाफी उन्हें याद दिलाई जा रही है इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा इस सरकार ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हवाले किसानों को कर दिया है सरसों का बीज₹100000 एकलाख रुपए कुंतल मिल रहा है और किसने की सरसों₹3000 कुंतल व्यक्ति है बाजार में इस तरह बीजों से हजारों करोड़ों का व्यापार विदेशी कंपनियां कर रही हैं बीज खाद पर हजारों करोड़ लूट जा रहा है किसान पूरी तरीके से बर्बाद है किसने की खेती घाटे का सौदा है किसानों का गानों का भाव पिछले 10 सालों में चंद रुपए बढ़ाए गए हैं किसानों का लागत ज्यादा आ रही है उन्हें भाव नहीं मिल रहा है किसानों के लिए संघर्ष करने की जरूरत है जब तक किसान आंदोलन नहीं करेगा उसके हाथ कुछ नहीं आएगा राजनीतिक दल वोटो के सौदागर हैं यह चुनावी समर में जाति धर्म पर राजनीति कर रहे हैं किसानों को अपनी समस्याओं को इन वोट के सौदागरों से बात करनी पड़ेगी जाति धर्म पर वोट नहीं देंगे बल्कि किसने की समस्याओं का हो समाधान इस अवसर पर जिला सचिव चौधरी सुरेंद्र सिंह ने कहा किसानों को विद्युत की समस्या हो या फिर महंगे खाद बीज की समस्या हो इस पर चर्चा नहीं करते राजनीतिक दल इस अवसर पर सहसवान तहसील अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान महिपाल सिंह यादव दोनों नेताओं ने आज ब्लॉक में कहा अब किसान जुलम के लिए सहन नहीं करेगा बैंक कर्मी गांव में ना घुसे हम किसी प्रकार का कर्ज नहीं देंगे प्रधानमंत्री जी ने हमारा कर्ज माफी का वादा किया था वादा निभाए माननीय प्रधानमंत्री जी वरना गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा सत्ताधारी पार्टी के लिए झूठे वादे के कारण किसानों में आक्रोश है उदय पाल सिंह यादव दिनेश यादव छत्रपाल सिंह यादव रामपाल यादव रूम सिंह यादव कल्याण सिंह उरविंदर संजीव यादव टीकाराम साबर सिंह चौधरी भूर सिंह चौधरी सतपाल सिंह संचालन जिला उपाध्यक्ष चौधरी रमेश सिंह ने किया अध्यक्षता रिटायर अध्यापक चौधरी प्रेमपाल सिंह द्वारा की गई अंत में ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम संबोधन दिया गया जिससे विलास के बड़े बाबू द्वारा वीडियो की अनुपस्थिति में लिया गया जिला अधिकारी को यह ज्ञापन भेज दिया जाएगा जो ब्लॉक द्वारा भेजा जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.