वार्ड नंबर 11 के सभासद व सभासद पति ने डीएम से मिलकर की शिकायत

रामपुर में नगर विधायक आकाश सक्सेना के द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि गलियारा बनाया गया है जिससे ज्वाला नगर की सुंदरता में चार चांद लगे हैं ऐसे ही गांधी समाधि सिविल लाइन क्षेत्र में रोशन बाग स्व निधि प्रधानमंत्री गलियारा बनाने से रामपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में रामपुर जिला अधिकारी की अहम भूमिका होगी इसके लिए आज वार्ड नंबर 11 के सभासद पति अवधेश शर्मा एवं सभासद श्वेता शर्मा ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन के माध्यम से जनपद रामपुर में हो रहे नगर पालिका द्वारा कार्य की समीक्षा की रामपुर जिला अधिकारी से सभासद पति अवधेश शर्मा ने कहा कि सिविल लाइन क्षेत्र में यातायात को देखते हुए राधा रोड से सिविल लाइंस पर ज्वाला नगर क्षेत्र की तरफ भारी वाहन जैसे डंपर व बड़े ट्रक आने पर रोक लगी है लेकिन शाम होते ही डंपर व भारी वाहन का आना-जाना शुरू हो जाता है दूसरी तरफ अगापुर बाईपास की तरफ से भी डंपरों का ज्वाला नगर रोड पर आना प्रारंभ हो जाता है जो की पूरी रात डंपरों का आने-जाने से धूल के गुंबर उड़ाते हैं तथा ज्वाला नगर में जो स्ट्रीट लाइट लगी है उनको भी तोड़ दिया जाता है जिससे सरकारी धन का नुकसान समय-समय पर होता रहता है जबकि भारी वाहन शहर के अंदर आना बंद है तो किसके आदेश पर यह डंपर भारी वाहन चलते हैं इन वाहनों को बंद कराने की कृपा करें वार्ड नंबर 11 के सभासद पति ने जनपद रामपुर में हो रहे अवैध फ्लोटिंग को लेकर भी चर्चा की सभासद पति अवधेश शर्मा ने कहा कि भू माफिया प्लाटिंग करने के बाद ना ही सड़क ना ही नाली व न ही खम्भे लाइट की व्यवस्था करते हैं जबकि प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति को इन सभी चीजों की सुविधा देनी चाहिए फ्लोटिंग करने के बाद वहां के निवासी सभासद गणों पर आकर नगर पालिका से सड़क नाली खरंजा आदि करवाने के लिए प्रस्ताव रखते हैं जबकि बहुत सी कॉलोनी ऐसी है जो नगर पालिका क्षेत्र से बाहर हैं, जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि ऐसे फ्लोटिंग करने वालों पर,आर, डी,ए से परमिशन लेकर प्लॉटिंग करें तो आर , डी, ए उस कॉलोनी में विकास करवाने में सहयोग करेगी लेकिन कुछ भू माफिया लोग अपनी मनमानी पर उतारू है जो की सरकार की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहे हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.