बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जायेगा मतदान, टीम हुई गठित- गजेन्द्र कुमार
85 प्लस 189 मतदाताओं एवं 160 दिव्यांग, मतदाताओं का 6 अप्रैल व 7 अपै्रल को गठित टीम घर घर जाकर करायेगी मतदान- प्रभारी अधिकारी पोस्ट बैलेट/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0
मुजफ्फरनगर। प्रभारी अधिकारी पोस्ट बैलेट/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर लोक सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 85 प्लस 189 मतदाताओं एवं 160 दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उद्देश्य से कल 06 अप्रैल व 07 अप्रैल को इन मतदाताओं के घर घर जाकर गठित टीम द्वारा बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। जिसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। गठित टीम सम्बन्धित ए0आर0ओ0 के पर्यवेक्षण में मतदान करायेंगी।
उन्होने बताया कि विधानसभा बुढाना के लिए 4 टीम, विधानसभा चरथावल के लिए 2 टीम, विधानसभा मुजफ्फरनगर के लिए 02 टीम, विधानसभा खतौली के लिए 01 टीम, विधानसभा पुरकाजी के लिए 02 टीम और विधानसभा मीरापुर के लिए 02 टीमों का गठन कर दिया गया है जो कल 06 अपै्रल व 07 अप्रैल को मतदान करायेगी। सभी गठित टीमों एंव प्रत्याशियों को रूट चार्ट भी उपलब्ध करा दिया गया है।
उन्होने बताया कि अगर कोई मतदाता इन दोनो दिवसों में किन्ही कारणवश मतदान नही कर पाता है तो वह 08 अप्रैल को (सुरक्षित दिन) को घर बैठे मतदान कर सकता है। गठित टीम उस मतदाता के घर जाकर मतदान करायेगी। उन्होने बताया कि सभी प्रत्याशियों को 85 प्लस 189 मतदाताओं एवं 160 दिव्यांग, मतदाताओं की वोटर लिस्ट उपलब्ध करा दी गई है।