राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को होगी वोटिंग, जानें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली। राज्यसभा में 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे. चुनाव आयोग (ECI) ने सोमवार को इसकी जानकारी. चुनाव आयोग ने बताया कि 50 सदस्य 2 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं, जबकि 6 सदस्य तीन अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. जिन राज्यों से सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और राजस्थान शामिल हैं.

किस राज्य में कितनी सीटें खाली?
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 6, बिहार में 6, पश्चिम बंगाल में 5, मध्यप्रदेश में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 4, आंध्रप्रदेश में 3, तेलंगाना में 3, राजस्थान में 3, ओडिशा में 3, उत्तराखंड में 1, छत्तीसगढ़ में 1, हरियाणा में 1 और हिमाचल प्रदेश में 1 सीटों के लिए मतदान होना है. राज्यसभा में सदस्यों की नियुक्ति 6 साल के लिए होती है.

राज्यसभा में BJP के सबसे ज्यादा सांसद
मौजूदा राज्यसभा में कुल 238 निर्वाचित सदस्य हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 93 सीटें BJP के पास हैं. इसके बाद 30 सीटों के साथ कांग्रेस, 13 सीटों के साथ तृणमूल कांग्रेस (TMC), 10 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी (AAP), 10 सीटों के साथ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) का नंबर आता है. सके अलावा, राष्ट्रपति कला, साहित्य, विज्ञान और सामाजिक सेवाओं में योगदान के लिए 12 सदस्यों को संसद के ऊपरी सदन में मनोनीत किया जाता है. चुनाव के लिए अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी.

कई दिग्गज हो रहे हैं रिटायर
इस बार राज्यसभा से कई दिग्गज रिटायर हो रहे हैं, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, BJP प्रमुख जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं.

क्या है चुनाव का कार्यक्रम?

  1. अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी
  2. नामांकन की आखिरी तारीख: 15 फरवरी
  3. नामांकन की जांच: 16 फरवरी
  4. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख: 20 फरवरी
  5. चुनाव कब होंगे: 27 फरवरी
  6. चुनाव की टाइमिंग: सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
  7. वोटों की गिनती: 27 फरवरी शाम 5 बजे
Leave A Reply

Your email address will not be published.