रामपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि 19 अप्रैल 2024 को जनपद में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन के व्यापक पचार-प्रसार हेतु तथा जन सामान्य को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत स्वीप प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल द्वारा मतदाता जागरूकता स्टैम्प मुहर जारी की गई। उन्होंने बताया कि इस स्टैम्प मुहर में मतदान की तारीख की जानकारी सहित जनपदवासियों से मतदान करने की अपील की गई है। इस स्टैम्प मुहर का प्रयोग सभी शासकीय, अशासकीय पत्राचार के साथ-साथ डॉक्टर के पर्चों, बिजली के बिल, मेडिकल स्टोर के बिल, रेस्टोरेंट के बिल, शॉपिंग मॉल के बिल, बैंक के पत्राचार इत्यादि पर किया जायेगा, जिससे जनपद में मतदान के अधिकतम लक्ष्य को पूरा किया जा सके।