रामपुर से रिपोर्ट शाहबाज़ खान।
रामपुर. जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम की अक्टूबर 2023 माह की कार्ययोजना के अनुसार तहसील मिलक स्थित रेशम प्यारी आदर्श बालिका इण्टर कालेज में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एवं अर्ह व छूटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रीता जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सभी छात्राओं व शिक्षिकाओं ने मतदान के संदेश को जनमानस तक पहुँचाएं। इसके साथ ही विद्यालय में छात्राओं ने मेंहदी सजाकर मतदान की अपील की तथा आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। छात्राओं ने मतदान के महत्व को मेंहदी के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रतिभागी छात्राओं व शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित किया।