बुलन्दशहर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए बुलन्दशहर सीट पर 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज स्वीप के अन्तर्गत मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने के हेतु जागरूक करने के लिए तहसील सदर की ओर से मतदान प्रतिज्ञा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा को जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदान प्रतिज्ञा यात्रा में 65 बुलन्दशहर विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने मत का उपयोग अवश्य करें। किसी भी प्रकार से प्रलोभित न होकर भयमुक्त वातावरण में मतदान करें। इस मौके पर सीडीओ कुलदीप मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डा0 दिव्या मिश्रा, तहसीलदार सदर एवं लेखपाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।