रामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया में अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के दृष्टिकोण से प्रशासनिक स्तर से लगातार मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जा रही हैं।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह और प्रभारी अधिकारी स्वीप/ मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल ने रामपुर शहर में 12 किलोमीटर लंबी मतदाता जागरूकता थीम पर आधारित मानव श्रृंखला के साथ जुड़कर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार दिया गया है, प्रत्येक मतदाता की यह जिम्मेदारी है कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
प्रशासन द्वारा प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग अपने मताधिकार के महत्व को समझें और 19 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस के दौरान अपने घरों से निकलकर मताधिकार का प्रयोग करके एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 52 विद्यालयों के बच्चों द्वारा अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट, गांधी समाधि सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए रजा डिग्री कॉलेज तक 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाते हुए विभिन्न जागरूकता थीम पर आधारित पोस्टर्स के साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार स्वीप आइकॉन तृप्ति माहौर सहित अन्य अधिकारी गण और कर्मचारी गण मौजूद रहे।