मिलक के स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

रामपुर। तहसील मिलक के हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावकों के साथ में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान अमनदीप कौर, हेमलता गंगवार, फरहाना अब्बास, सोनिया छाबड़ा, सिदरा खान, सपना और वैष्णवी पांडे के द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से उपस्थित सभी को यह संदेश दिया गया कि हमें वोटिंग के दिन अपने मत का सदुपयोग करते हुए अपना नेता चुनना चाहिए। साधना धवन द्वारा जागरूकता मतदाता अभियान पर बहुत ही सरल व प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया गया।

Voter awareness campaign organized in Milak's school प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हर नागरिक को वोट देने का मूल अधिकार है। चुनाव आयोग किसी व्यक्ति को उस स्थान पर मतदान करने की अनुमति देता है। जिस इलाके की मतदाता सूची में उसका नाम हो,आप उसके निर्धारित बूथ पर ही वोट डाल सकते हैं। मतदाता अपना निवास स्थान बदलता है तो उसे चुनाव आयोग को सूचित करना चाहिए। जब व्यक्ति की उम्र 18 साल की हो जाती है तो भारत का संविधान उस नागरिक को मतदान का अधिकार देता है। वोट डालने के लिए वोटर को अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना पड़ता है और वोटर कार्ड बनवाना होता है। इस दौरान जागरूकता फैलाई जा सके। उन्हें अपने नेता का चयन करने का अधिकार है जो देश का नेतृत्व करने में सक्षम हों,आम लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकें,परिवर्तन ला सकें आदि। मतदाता अभियान का भारत में अपना ही महत्व है क्योंकि देश का भविष्य आने वाले नेता के चुनाव में निहित रहता है, इन नेताओं को हम वोट देकर उन्हें चुनते हैं। स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार पांडे ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बताया कि यदि आपके इलाके में चुनाव होने जा रहा है,आपके पास वोटर कार्ड या वोट देने का पूरा अधिकार है और उसके बाद भी आप वोट देने के लिए नहीं जा रहे हैं तो पूरी तरह से गलत है। आप अपने वोट के माध्यम से अपने मनपसंद नेता का चुनाव कर रहे हैं। यदि चुनाव में सही नेता का चयन नहीं होता है तो उसका परिणाम भी आपको ही भुगतना होगा। वो अगले 5 साल के लिए आपके इलाके के लिए उस पद पर रहेगा। इसी वजह से युवाओं को चुनाव में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आज सही नेता का चुनाव हो जाएगा तो वो आने वाले समय के लिए बेहतर काम करके जाएगा। कोऑर्डिनेटर एलआर कुशवाहा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि “हम को है निज देश पर गौरव, हमको है खुद पर अभिमान। अपनी ताकत को पहचान, चलो करेंगे हम सब मतदान’’ बच्चों को बताया कि मतदाता के दिन अपने अभिभावकों, पड़ोसियों व सगे-संबंधियों को इस बात के लिए जागरूक करें कि वह अपना वोट देकर देश की आने वाली सक्षम व सहज सरकार का चुनाव करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.