शिविर में स्वयंसेवकों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

सिकंदराबाद – अग्रसेन पी जी कालेज के चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डा. आराधना वर्मा ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया। आज के शिविर का मूल विषय “मतदाता जागरूकता अभियान” रहा।मतदान की महत्ता बताने के उद्देश्य से सभी स्वयं सेवक ने पहले एक जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ प्रो. सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किया। रैली में स्वयं सेवकों ने मतदान महादान, सोच समझ कर करें मतदान, बढ़ाये लोकतंत्र की शान इत्यादि जोश से भरपूर नारों के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के रसायन विभाग के श्री धर्म सिंह यादव जी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सब स्वयं सेवक अलग अलग क्षेत्र से आये हैं, आप सबका कर्तव्य है कि मतदान के दिन अपने क्षेत्र के लोगों को अपना अमूल्य वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इसके पश्चात् सभी स्वयं सेवकों ने मतदान की महत्ता पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर पर हरकेश कुमार, ब्रिजेश कुमार, बीजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.