नोएडा: फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) सितंबर साल 2023 में पर्दे पर आई थी, ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री ने बनाई थी और ये कोरोना के दौरान भारत में बने वैक्सीन और साथ ही वैज्ञानिकों की स्ट्रगल को दिखाती है.ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन फैंस को साथ ही क्रिटिक्स को भी ये फिल्म खासी पसंद आई थी. ऐसे में फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल सोशल मीडिया अब खुद फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ये साझा किया है ये फिल्म अब जल्द ही ससंद में दिखाई जाएगी.
कोरोना वैक्सीन पर बनी है The Vaccine War
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने हर तरफ जमकर चर्चा बटोरी थी और इसने साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा गिया है. ऐसे में उनकी सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर आए थे, लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. हालांकि ये फिल्मभारतीय महिला वैज्ञानिकों की भावना और कोरोना वैक्सीन के पीछे की कहानी को दिखाता है और इसे मेकर ने बेद कमाल के तरीके से पेश किया है. ऐसे में अब महीनों बाद डायरेक्टर ने इस फिल्म को लेकर एक जानकारी साझा की है, जो आपको खुश कर देगी.
अब संसद में आएगी The Vaccine War
विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा कि है जिसमें उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘वाह! सुबह-सुबह यह तो बड़ी अच्छी खबर है. मैं सभी वैज्ञानिकों के लिए बहुत खुश हूं’. आपको बता दें हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है.
ओटीटी पर आ चुकी है द वैक्सीन वॉर
द वैक्सीन वॉर की फिल्म को अगर आपने नहीं देखा है तो आप इसे Disney+hotstar पर देख सकते हैं. बता दें इस फिल्म में आईसीएमआर और एनआईवी (NIV) के साइंटिस्ट और डॉक्टर्स का वैक्सीन बनाने के लिए संघर्ष दिखाया गया है.