सीएम योगी आदित्यनाथ की वर्चुअल सभा, रामपुर जनपद के 15,793 सरकारी नलकूपों का पिछले 1 वर्ष का बिजली का बिल माफ
रामपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वर्चुअल सभा में पूरे प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।। रामपुर जनपद के 15,793 सरकारी नलकूपों का पिछले 1 वर्ष का बिजली का बिल माफ किया गया।।
148.78 CR का रामपुर जनपद का किसानों का नलकूप का विद्युत बिल माफ किया गया और जैसे कि भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के घोषणा पत्र में निहित था कि सरकार बनने के बाद किसानों के नलकूपों का विद्युत बिल माफ किया जाएगा और उन्हें मुफ्त बिजली दी जाएगी, उसे पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने मोहर लगा दी है और सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इसकी घोषणा की।
रामपुर कलेक्ट्रेट में सांसद घनश्याम सिंह लोधी एवं जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू और जिलाधिकारी की मौजूदगी में समस्त विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए उनसे आग्रह कर की उत्तर प्रदेश में चल रही विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं और ज्यादा से ज्यादा उनका प्रचार प्रसार करें ताकि रामपुर जनपद के लोग भी उन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके, कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ऋषि पांडे, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, राहुल गुप्ता, दिनेश शर्मा,राजू शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।।