रामपुर। वीर खालसा सेवा समिति की ओर से एक बच्ची जो की पैदल स्कूल जाती थी उसे स्कूल जाने के लिए एक साइकिल दी गई एक जरूर महिला को रोजगार के माध्यम से सिलाई मशीन दी इसके अलावा एक परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया,समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा समिति का मकसद ही जरूरतमंदों की सेवा करना है समिति द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद की जाती है और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी डेंगू प्रकोप पर चलते वीर खालसा सेवा समिति ब्लड डोनेट कैंप लगाने जा रही है जो की 25 तारीख को मत खेड़ा जमुना दास इंटर कॉलेज में लगेगा वीर खालसा सेवा समिति आगे भी सेवा कार्य युद्ध स्तर पर करती रहेगी इस मौके पर मनजीत सिंह सेवा सिंह अमनदीप सिंह गुलशन अरोड़ा मौजूद रहे.